वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

साल 2025 की सबसे खूबसूरत याद: मां तनुजा संग सेट पर बिताए पलों को काजोल ने बताया ‘अनमोल’

साल 2025 की सबसे खूबसूरत याद: मां तनुजा संग सेट पर बिताए पलों को काजोल ने बताया ‘अनमोल’

मुंबई। बॉलीवुड की चुलबुली और दिग्गज अभिनेत्री काजोल अपनी बेबाकी और सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता के लिए जानी जाती हैं। साल 2025 की विदाई से ठीक पहले, 30 दिसंबर को काजोल ने अपने फैंस के साथ एक ऐसी भावना साझा की है, जिसने सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत लिया। अभिनेत्री ने अपनी मां और दिग्गज अदाकारा तनुजा के साथ बिताए वक्त को इस पूरे साल की ‘सबसे बड़ी उपलब्धि’ करार दिया है।

दो पीढ़ियों का ‘पागलपन’ और गहरा प्यार

​काजोल ने साझा किया कि उनके लिए साल 2025 का सबसे यादगार लम्हा वह था, जब वह और उनकी मां तनुजा एक साथ शूटिंग सेट पर मौजूद थीं। काजोल के अनुसार, कई सालों बाद अपनी मां के साथ काम करना या सेट पर समय बिताना उनके लिए भावनात्मक रूप से बहुत गहरा अनुभव रहा। उन्होंने इस पल का वर्णन करते हुए कहा कि जब दो पीढ़ियों का ‘पागलपन’ एक साथ मिलता है, तो वह पल दोगुना मजेदार और खास हो जाता है।

​सेट पर दोनों मां-बेटी के बीच की बॉन्डिंग और केमिस्ट्री को लेकर काजोल काफी भावुक नजर आईं। उन्होंने इसे अपने जीवन का सबसे सुखद अनुभव बताया और कहा कि मां के साथ काम करना उनके लिए किसी भी अवॉर्ड से बढ़कर है।

सोशल मीडिया पर फैंस का मिला भरपूर प्यार

​जैसे ही काजोल ने अपनी इन भावनाओं को साझा किया, फैंस ने इस पर प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी। यूजर्स ने इस जोड़ी को बॉलीवुड की ‘सबसे प्यारी मां-बेटी’ बताया। लोगों ने कमेंट्स में लिखा कि मां-बेटी का यह रिश्ता न केवल खूबसूरत है बल्कि प्रेरणादायक भी है।

काजोल का वर्कफ्रंट

​काजोल इन दिनों अपने नए टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसे वह ट्विंकल खन्ना के साथ होस्ट कर रही हैं। इससे पहले वह वेब सीरीज ‘ट्रायल सीजन 2’ में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। आने वाले समय में फैंस उन्हें बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘महारागनी: क्वीन ऑफ क्वींस’ में देखने के लिए उत्सुक हैं।

Ami News
Author: Ami News

trfgcvkj.blkjhgfd

Leave a Comment

और पढ़ें

Horoscope

Weather

और पढ़ें
error: Content is protected !!