वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

नए साल पर उमड़ा आस्था का सैलाब: वैष्णो देवी में लाखों की भीड़, हिमकोटी मार्ग बंद

नए साल पर उमड़ा आस्था का सैलाब: वैष्णो देवी में लाखों की भीड़, हिमकोटी मार्ग बंद

कटरा/जम्मू: नए साल के आगमन पर जम्मू-कश्मीर स्थित विश्व प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी धाम में श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा है। देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में मत्था टेकने और नए साल का आशीर्वाद लेने कटरा पहुंच चुके हैं। श्रद्धालुओं की इस अभूतपूर्व संख्या को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर हिमकोटी मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।

हाथी माथा मार्ग पर बढ़ा दबाव

​अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, भवन और यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं के भारी दबाव को देखते हुए सुरक्षा और सुचारू आवागमन के लिए हिमकोटी मार्ग को बंद किया गया है। वर्तमान में श्रद्धालुओं को केवल हाथी माथा मार्ग से ही यात्रा की अनुमति दी जा रही है। मार्ग परिवर्तन के कारण इस रास्ते पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, हाई अलर्ट पर प्रशासन

​नए साल के मौके पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद हैं। कटरा के आधार शिविर से लेकर भवन तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं:

    • सुरक्षा बलों की तैनाती: चप्पे-चप्पे पर पुलिस, सीआरपीएफ (CRPF) और अन्य सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया गया है।
    • डिजिटल निगरानी: सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से यात्रा मार्ग और भवन परिसर की 24 घंटे निगरानी की जा रही है।
    • भीड़ प्रबंधन: आरएफआईडी (RFID) कार्ड और कतार प्रबंधन प्रणालियों के जरिए भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है।

प्रशासन की अपील: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा कि श्रद्धालु केवल आधिकारिक दिशा-निर्देशों का पालन करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।

जयकारों से गूँजी त्रिकुटा पहाड़ियाँ

​भीड़ और कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है। ‘जय माता दी’ के जयकारों से पूरी त्रिकुटा पहाड़ियाँ गुंजायमान हैं। मौसम और भीड़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन आने वाले घंटों में यात्रा मार्गों में और भी बदलाव कर सकता है। फिलहाल, श्रद्धालु लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं ताकि नए साल की शुरुआत माँ के चरणों में हाजिरी लगाकर कर सकें।

Ami News
Author: Ami News

trfgcvkj.blkjhgfd

Leave a Comment

और पढ़ें

Horoscope

Weather

और पढ़ें
error: Content is protected !!