कालेज प्रशासन हुआ सख्त; छुट्टियों के बाद परिसर में लागू होंगे नए नियम, बाहरी तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

चम्बा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चम्बा (सुल्तानपुर) में बीते मंगलवार को छात्र संगठनों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है। सुल्तानपुर पुलिस चौकी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएफआई (SFI) और एबीवीपी (ABVP) के कार्यकर्ताओं को 1 जनवरी को पूछताछ के लिए तलब किया है। पुलिस टीम दोनों पक्षों के बयान दर्ज करने के बाद आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगी।
रंगोली बनाने को लेकर शुरू हुआ था विवाद
गौरतलब है कि मंगलवार को एसएफआई की चम्बा इकाई द्वारा संगठन के स्थापना दिवस पर कॉलेज परिसर में रंगोली बनाई जा रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर एबीवीपी और एसएफआई के कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई, जिसने जल्द ही हिंसक झड़प का रूप ले लिया। इस मारपीट में एसएफआई के दो कार्यकर्ताओं को चोटें आई थीं। कॉलेज प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति को शांत करवाया।

लिखित शिकायत के बाद जांच तेज
घटना के बाद एसएफआई कार्यकर्ताओं ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद अब दोनों पक्षों को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है। एसपी चम्बा, विजय कुमार सकलानी ने पुष्टि करते हुए बताया कि मारपीट के मामले की गहनता से जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कॉलेज कैंपस में अब एंट्री होगी सख्त
लगातार हो रही मारपीट की घटनाओं से कॉलेज प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। प्रशासन ने निर्णय लिया है कि:
-
- गतिविधियों में बदलाव: सर्दियों की छुट्टियों के बाद जब कॉलेज दोबारा खुलेगा, तो छात्र गतिविधियों के नियमों में बदलाव किया जाएगा।
- प्रवेश पर सख्ती: कॉलेज गेट पर आई-कार्ड और एंट्री को लेकर सख्ती बरती जाएगी ताकि बाहरी तत्वों का प्रवेश रोका जा सके।
- कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई: अनुशासन भंग करने वाले और आदेशों की अवहेलना करने वाले छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

“हम परिसर में शांतिपूर्ण शैक्षणिक माहौल चाहते हैं। मारपीट की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अपना काम कर रही है और कॉलेज प्रशासन भी सुरक्षा मानकों को कड़ा करने जा रहा है।”
— कॉलेज प्रशासन







