तलाक के सालों बाद मलाइका अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी: बोलीं- “मुझे बहुत गलत तरीके से जज किया गया, लेकिन प्यार के लिए आज भी खुले हैं दरवाजे”

मुंबई: बॉलीवुड की ‘मुन्नी’ यानी मलाइका अरोड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। अरबाज खान के साथ उनके रिश्ते का टूटना इंडस्ट्री के सबसे चौंकाने वाले घटनाक्रमों में से एक था। अब सालों बाद, मलाइका ने अपने तलाक, उसके बाद हुई ट्रोलिंग और भविष्य में प्यार की संभावनाओं पर खुलकर बात की है।

एक समय का ‘पावर कपल’ और फिर आई दरार
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान को कभी बॉलीवुड का ‘पावर कपल’ माना जाता था। दोनों की केमिस्ट्री की मिसाल दी जाती थी। हालांकि, शादी के कई सालों बाद उनके रिश्ते में ऐसी दरार आई कि दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। साल 2017 में जब आधिकारिक तौर पर इनका तलाक हुआ, तो न केवल फैंस बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री सन्न रह गई थी।

“तलाक के बाद लोगों ने मुझे जज किया”
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मलाइका ने उस दौर के अपने दर्द को साझा किया। उन्होंने बताया कि तलाक के बाद उन्हें समाज और सोशल मीडिया पर काफी ‘जज’ किया गया। मलाइका के अनुसार, एक महिला के लिए तलाक के फैसले के बाद बाहर निकलना आसान नहीं होता, क्योंकि लोग तुरंत अपनी राय बनाने लगते हैं। उन्होंने कहा, “तलाक के बाद मुझे काफी गलत तरीके से जज किया गया था, जो काफी तकलीफदेह था।”

ट्रोलिंग पर बेबाक राय
मलाइका को अक्सर उनकी उम्र, पहनावे और उनके निजी रिश्तों को लेकर ट्रोल किया जाता है। अपनी ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने अब इन चीजों को अपने ऊपर हावी न होने देना सीख लिया है। उनके लिए मानसिक शांति और खुद की खुशी सबसे ऊपर है।
क्या फिर से शादी करेंगी मलाइका?
सबसे दिलचस्प बात जो सामने आई, वह है प्यार को लेकर उनका नजरिया। अरबाज से अलग होने के इतने सालों बाद भी मलाइका ने प्यार से भरोसा नहीं खोया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा:
”अगर मेरी जिंदगी में प्यार दोबारा दस्तक देता है, तो मैं उसे सहर्ष स्वीकार करूंगी। मैं प्यार और शादी के खिलाफ नहीं हूं।”

मलाइका के इस बयान ने सोशल मीडिया पर नई चर्चा छेड़ दी है। फैंस उनके इस सकारात्मक नजरिए की तारीफ कर रहे हैं। फिलहाल मलाइका अपनी फिटनेस, योग बिजनेस और रियलिटी शोज में व्यस्त हैं, लेकिन उनके इस बयान ने यह साफ कर दिया है कि वह अपनी जिंदगी के नए अध्याय के लिए पूरी तरह तैयार हैं।








