क्रिसमस पार्टी में मलाइका अरोड़ा का ‘रेड हॉट’ अवतार: बोल्डनेस देख फैंस के उड़े होश

मुंबई | बॉलीवुड की ‘फिटनेस क्वीन’ और ग्लैमरस डीवा मलाइका अरोड़ा एक बार बार फिर अपने बेबाक फैशन सेंस को लेकर चर्चा का विषय बन गई हैं। क्रिसमस के मौके पर मलाइका ने अपनी ऐसी तस्वीरें साझा की हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया है। रेड ड्रेस में उनका ‘बोल्ड और ब्यूटीफुल’ अंदाज इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है।
रेड ड्रेस में दिखाया सिजलिंग लुक
क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए मलाइका ने ‘रेड थीम’ को चुना। उन्होंने सुर्ख लाल रंग की एक बेहद हॉट वन-पीस ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस का फ्रंट कट और डीप नेकलाइन उनके लुक को काफी डेरिंग बना रहा था। बिना ब्रा (ब्रालैस) के इस बोल्ड आउटफिट को मलाइका ने जिस आत्मविश्वास के साथ कैरी किया, उसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

स्टाइल और ग्रेस का कॉम्बो
अपने इस लुक को पूरा करने के लिए मलाइका ने:
- हेयरस्टाइल: बालों को खुला (Open Hair) रखा।
- मेकअप: सॉफ्ट और सटल मेकअप के साथ अपने ग्लो को बरकरार रखा।
- फुटवियर: स्टाइलिश बूट्स के साथ अपने लुक में मॉडर्न टच जोड़ा।
हालांकि, पार्टी के दौरान कुछ मौकों पर मलाइका अपनी ड्रेस को लेकर थोड़ी असहज (Uncomfortable) भी दिखीं, लेकिन उनके ग्रेस और किलर एटीट्यूड ने उन पलों को भी संभाल लिया।
दिन में सादगी, रात में पार्टी
मलाइका का क्रिसमस सेलिब्रेशन दो अलग अंदाज में दिखा। दिन के वक्त वह अपनी मां के घर पर एक सिंपल क्रिसमस लंच में शामिल हुईं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की थीं। वहीं, रात होते ही वह अपने दोस्तों के साथ ग्लैमरस पार्टी का हिस्सा बनीं, जहां उनका यह वायरल लुक देखने को मिला।

52 की उम्र में यंग एक्ट्रेसेस को मात
मलाइका अरोड़ा आज 52 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस और स्टाइल से बॉलीवुड की नई पीढ़ी की अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर दे रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनकी तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। किसी ने उन्हें ‘एजलेस ब्यूटी’ कहा तो कोई उनके साहस और फैशन सेंस की तारीफ करते नहीं थक रहा है।








