चिट्टे पर प्रहार: बिलासपुर में मुख्यमंत्री के साथ सड़कों पर उतरा जनसैलाब, नशे के खिलाफ फूंका बिगुल


बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ आज बिलासपुर की सड़कों पर जन चेतना का ऐतिहासिक दृश्य देखने को मिला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में आयोजित ‘एंटी-चिट्टा अवेयरनेस वॉकथॉन’ में हजारों युवाओं और नागरिकों ने एकजुट होकर नशे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। यह आयोजन महज एक रैली नहीं, बल्कि प्रदेश से नशे के काले कारोबार को जड़ से मिटाने का एक बड़ा जन-आंदोलन बनकर उभरा।
व्यवस्था परिवर्तन का संकल्प है यह वॉकथॉन: मुख्यमंत्री
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) से लुहणू खेल मैदान तक आयोजित इस पैदल यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह भीड़ आने वाले बड़े बदलाव की आहट है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि हिमाचल का हर युवा इस लड़ाई में उनके साथ डटकर खड़ा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल एक नारा नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन का संकल्प है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सुरक्षित भविष्य के लिए इस अभियान में भागीदार बनें क्योंकि जब हिमाचल जीतेगा, तभी चिट्टा हारेगा।

नशे के सौदागरों की सूचना देने वालों पर होगी धनवर्षा
सरकार ने नशे के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जनता के लिए बड़े प्रोत्साहन पुरस्कारों की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब चिट्टे से जुड़ी सटीक जानकारी देने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। 2 ग्राम तक की सूचना देने पर 10 हजार रुपये, 5 ग्राम तक पर 25 हजार रुपये और 25 ग्राम तक की जानकारी देने पर 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
इतना ही नहीं, बड़ी खेप पकड़वाने वालों के लिए पुरस्कार राशि और भी अधिक रखी गई है। 1 किलो तक की सूचना पर 5 लाख रुपये और 1 किलो से अधिक की मात्रा की जानकारी देने पर 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। किसी बड़े अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने वाली सूचना पर 5 लाख रुपये से अधिक का इनाम तय किया गया है।

डायल 112 पर दें जानकारी, पहचान रहेगी गुप्त
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे नशे के कारोबारियों की जानकारी साझा करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 का उपयोग करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा जारी इस मुहिम का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को इस लड़ाई से जोड़ना है ताकि हिमाचल को पूर्ण रूप से नशा मुक्त बनाया जा सके।








